Wednesday, July 25, 2012

अण्णा आंदोलन पर मनीष सिसौदिया

जंतर-मंतर पर आज फिर टीम अण्णा की हुंकार से महौल देशभक्तिमय हो गया...टीम अण्णा के सदस्य मनीष सिसौदिया ने कहा कि देश को हर हाल में जन लोकपाल कानून चाहिए...उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि पिछली साल भी जहां 5 अप्रैल को बैठे थे...वहीं फिर लौटकर बैठे हैं...पिछली बार मकसद बिल का ड्राफ्ट का था...ड्राफ्ट लेकर ही उठे थे...इस बार लोकपाल कानून की मांग है...अब कानून लेकर ही यहां से उठेगे...मनीष सिसौदिया ने कहा कि 15 भ्रष्ट मंत्रियों की वजह से लोकपाल बिल नहीं बना बल्कि सरकार ने जोकपाल बिल बना डाला...उन्होंने कहा कि जब तक समाधान नहीं मिलेगा...हम यहां से नहीं हिलेंगे....टीम अण्णा के इस अनशन में जंतर-मंतर पर हज़ारों की संख्या में लोगों का समर्थन देखते ही बनता है...पूरे देश से लोग अण्णा समर्थन में जुट रहे हैं...साथ मनीष सिसौदिया ने मीडिया का भी तहेदिल से धन्यवाद किया...

No comments:

Post a Comment