Sunday, July 29, 2012
Wednesday, July 25, 2012
अण्णा आंदोलन पर अरविंद केजरीवाल
भारत माता की...जय
इंकलाब...ज़िंदाबाद
अण्णा हज़ारे...ज़िंदाबाद
अण्णा तुम संघर्ष करो...हम तुम्हारे साथ हैं...
इन नारों से जंतर-मंतर गूंज रहा है...केजरीवाल ने भी मंच पर ये नारे लगाकर अपनी बात शुरू की...और कहा कि आज सुबह एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मंच के पास गड़बड़ियां करने की कोशिश की...कांग्रेस नेताओं ने बात से नकारा...माडिया ने कवर किया...कुमार विश्वास को ऑडियो टेप भी भेजे गए...उसमें कहा गया कि अण्णा को धक्का देना है और अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया की पिटाई करना है...इसपर केजरीवाल ने कहा कि अगर उनकी पिटाई से देश बचता है तो वे पिटने के लिए तैयार है...वे जगह बताएं...टीम अण्णा पहुंच जाएगी...केजरीवाल ने आज फिर अण्णा की जीवनी दोहराई...और कहा कि अण्णा देश के बच्चों को अच्छा भविष्य मिल सके...और एनएसयूआई के बच्चों को अच्छा भविष्य मिल सके...इसलिए वो अनशन कर रहे हैं...केजरीवाल ने कहा कि गांधी कहते थे कि आप अनशन उसके सामने मत करिए कि जो आपसे प्यार नहीं करता..अनशन उसके सामने करिए जो आपसे प्यार करता है...उन्होंने कहा कि सरकार तो उनसे प्यार नहीं करती...लेकिन देश की जनता उन्हें ज़रूर प्यार करती है...और अगर उन्हें कुछ होता है...तो जनता उसका जवाब सरकार को देखेगी...उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें भले ही डायबिटीज है लेकिन देश के लिए वो 10 दिन भी अनशन पर बैठेंगे तो भी उन्हें कुछ नहीं होगा...उन्होंने कहा कि देस के 90 प्रतिशत लोगों को मजबूरी में भ्रष्टाचार सहना पड़ रहा है और करना पड़ रहा है...इसके लिए उन्होंने अपने के चिकित्सक मित्र का भी ज़िक्र किया...उन्होंने कहा कि लोगों को मजबूरी में रिश्वत देनी पड़ रही है...इसलिए यहां ये भीड़ जुटी है...केजरीवाल ने तमाम व्यवसाय से जुड़े लोगों का भी ज़िक्र किया और कहा कि लोग मजबूरी में भ्रष्टाचार कर रहे हैं...और सह भी रहे हैं...उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि भारत के लोग फर्स्ट क्लास लोग है...अगर लोकपाल बिल आ गया तो 90 प्रतिशत भ्रष्टाचार पर काबू पा लिया जाएगा...उन्होंने सरकारी और ज़ैरसरकारी कर्मचारियों से अपील की कि रिश्वत न लें...और भ्रष्टाचार को कतई बढ़ावा न दें...उन्होंने कहा कि जिन 15 मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के अलावा...प्रधानमंत्री...कपिलसिब्बल...और पी. चिदंबरम पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को शाम 5 बजे उजागर करेंगे...
इंकलाब...ज़िंदाबाद
अण्णा हज़ारे...ज़िंदाबाद
अण्णा तुम संघर्ष करो...हम तुम्हारे साथ हैं...
इन नारों से जंतर-मंतर गूंज रहा है...केजरीवाल ने भी मंच पर ये नारे लगाकर अपनी बात शुरू की...और कहा कि आज सुबह एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मंच के पास गड़बड़ियां करने की कोशिश की...कांग्रेस नेताओं ने बात से नकारा...माडिया ने कवर किया...कुमार विश्वास को ऑडियो टेप भी भेजे गए...उसमें कहा गया कि अण्णा को धक्का देना है और अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया की पिटाई करना है...इसपर केजरीवाल ने कहा कि अगर उनकी पिटाई से देश बचता है तो वे पिटने के लिए तैयार है...वे जगह बताएं...टीम अण्णा पहुंच जाएगी...केजरीवाल ने आज फिर अण्णा की जीवनी दोहराई...और कहा कि अण्णा देश के बच्चों को अच्छा भविष्य मिल सके...और एनएसयूआई के बच्चों को अच्छा भविष्य मिल सके...इसलिए वो अनशन कर रहे हैं...केजरीवाल ने कहा कि गांधी कहते थे कि आप अनशन उसके सामने मत करिए कि जो आपसे प्यार नहीं करता..अनशन उसके सामने करिए जो आपसे प्यार करता है...उन्होंने कहा कि सरकार तो उनसे प्यार नहीं करती...लेकिन देश की जनता उन्हें ज़रूर प्यार करती है...और अगर उन्हें कुछ होता है...तो जनता उसका जवाब सरकार को देखेगी...उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें भले ही डायबिटीज है लेकिन देश के लिए वो 10 दिन भी अनशन पर बैठेंगे तो भी उन्हें कुछ नहीं होगा...उन्होंने कहा कि देस के 90 प्रतिशत लोगों को मजबूरी में भ्रष्टाचार सहना पड़ रहा है और करना पड़ रहा है...इसके लिए उन्होंने अपने के चिकित्सक मित्र का भी ज़िक्र किया...उन्होंने कहा कि लोगों को मजबूरी में रिश्वत देनी पड़ रही है...इसलिए यहां ये भीड़ जुटी है...केजरीवाल ने तमाम व्यवसाय से जुड़े लोगों का भी ज़िक्र किया और कहा कि लोग मजबूरी में भ्रष्टाचार कर रहे हैं...और सह भी रहे हैं...उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि भारत के लोग फर्स्ट क्लास लोग है...अगर लोकपाल बिल आ गया तो 90 प्रतिशत भ्रष्टाचार पर काबू पा लिया जाएगा...उन्होंने सरकारी और ज़ैरसरकारी कर्मचारियों से अपील की कि रिश्वत न लें...और भ्रष्टाचार को कतई बढ़ावा न दें...उन्होंने कहा कि जिन 15 मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के अलावा...प्रधानमंत्री...कपिलसिब्बल...और पी. चिदंबरम पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को शाम 5 बजे उजागर करेंगे...
अण्णा आंदोलन पर मनीष सिसौदिया
जंतर-मंतर पर आज फिर टीम अण्णा की हुंकार से महौल देशभक्तिमय हो गया...टीम अण्णा के सदस्य मनीष सिसौदिया ने कहा कि देश को हर हाल में जन लोकपाल कानून चाहिए...उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि पिछली साल भी जहां 5 अप्रैल को बैठे थे...वहीं फिर लौटकर बैठे हैं...पिछली बार मकसद बिल का ड्राफ्ट का था...ड्राफ्ट लेकर ही उठे थे...इस बार लोकपाल कानून की मांग है...अब कानून लेकर ही यहां से उठेगे...मनीष सिसौदिया ने कहा कि 15 भ्रष्ट मंत्रियों की वजह से लोकपाल बिल नहीं बना बल्कि सरकार ने जोकपाल बिल बना डाला...उन्होंने कहा कि जब तक समाधान नहीं मिलेगा...हम यहां से नहीं हिलेंगे....टीम अण्णा के इस अनशन में जंतर-मंतर पर हज़ारों की संख्या में लोगों का समर्थन देखते ही बनता है...पूरे देश से लोग अण्णा समर्थन में जुट रहे हैं...साथ मनीष सिसौदिया ने मीडिया का भी तहेदिल से धन्यवाद किया...
Subscribe to:
Posts (Atom)